ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामला: 'याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं' कोर्ट सोमवार को सुना सकती है फैसला

इस फैसले के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरीके से सतर्क है कि कहीं किसी तरीके की कोई बात ना हो सके. इसको लेकर एक तरफ जहां धारा 144 लगाई गई है.

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामला: 'याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं' कोर्ट सोमवार को सुना सकती है फैसला

कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर कंट्रोल रूम से पूरे वाराणसी शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है.

वाराणसी:

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं, लगभग 21 दिनों तक चली बहस के बाद इस पर सोमवार को अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इस फैसले के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरीके से सतर्क है कि कहीं किसी तरीके की कोई बात ना हो सके.

इसको लेकर एक तरफ जहां धारा 144 लगाई गई है, तो वहीं अलग-अलग सेक्टर में बैठकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सघन आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त के साथ जरूरी एहतियात भी करने का निर्देश पुलिस कमिश्नर ने जारी किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि इसके साथ ही सोशल मीडिया सहित हर पोस्ट पर नजर रखी जा रही है, कंट्रोल रूम से पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है.