मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में खनन माफिया (Mining Mafia) से जुड़ी खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि इस बार खनन माफिया से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ ग्वालियर बल्कि भोपाल तक हलचल मचा दी है. ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने बीती रात एक ऐसे शख्स को दबोचा है, जो एक प्रशिक्षु महिला आईपीएस अधिकारी (Trainee Female IPS Officer) की लोकेशन को लगातार ट्रेस कर रहा था. आरोपी लोकेशन को खनन माफिया तक पहुंचाता था. बीते दिनों प्रशिक्षु अधिकारी ने अवैध रेत खनन में लिप्त दर्जनों वाहनों पर कार्यवाही की है. बताया जा रहा है कि इसी के चलते रेत माफिया परेशान है.
दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल ग्वलियर में पदस्थापित हैं और वे बिजौली थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रहीं है. इस इलाके में अवैध रेत खनन के मामले सामने आते रहते हैं. बीते कुछ दिनों में प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल ने अवैध रेत खनन में लिप्त दर्जनों ट्रैक्टरों और डंपरों के खिलाफ कार्यवाही की है.
बेनीवाल की सूझबूझ से ऐसे खुला मामला
अनु बेनीवाल बीती रात रूटीन चैकिंग पर निकली थीं. थाने से बाहर निकलते ही उन्हें सफेद रंग की कार दिखी. अचानक उन्हें याद आया कि यह कार बीते कई दिनों से उन्हें अपने आसपास दिख रही है. उन्होंने एक कांस्टेबल को कार चालक को बुलाने के लिए भेजा. हालांकि कार चालक कांस्टेबल से उलझ गया. उसने कांस्टेबल का कॉलर पकड़ लिया. हालांकि तब तक अन्य पुलिस वाले दौड़कर पहुंचे और आरोपी को दबोचकर थाने ले आए.
लोकेशन शेयर करने का मिलता था पैसा
पकड़े गए संदिग्ध युवक ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने अपना नाम आमिर खान बताया और कहा कि खनन माफिया ने उसे धंधे में बाधा बन रही प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल की मिनिट टू मिनिट लोकेशन ट्रेस कर उसे ग्रुप में शेयर करने का काम सौंपा था. साथ ही उसने बताया कि हर लोकेशन शेयर करने के बदले उसे पैसा मिलता है.
25 दिनों के दौरान 20 से ज्यादा डंपर पकड़े
पुलिस के मुताबिक, बेनीवाल 25 दिनों में 20 से ज्यादा डंपर पकड़ चुकीं हैं, इससे रेत माफिया परेशान हैं. आरोपी एमपी 07 सीडी 0638 नंबर की कार से पीछा करता था, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें :
* पति की नाबालिग भतीजी को अगवा कर समलैंगिक महिला ने किया यौन शोषण, पुलिस ने कहा - "10 लड़कियों से थे संबंध"
* मध्य प्रदेश की भोजशाला में ASI सर्वे जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इंकार
* मध्य प्रदेश : मंत्री के बेटे के खिलाफ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं