एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी 39 करोड़ रुपये की याबा टैबलेट और हेरोइन, 3 तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने ट्वीट किया, “करीमगंज पुलिस ने कोंटकचेर्रा में पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका और साबुन के 131 डिब्बों में पैक की गई 2.01 किलोग्राम हेरोइन तथा 50 हजार याबा गोलियां जब्त कीं. इस अभियान में दो आरोपियों को पकड़ा गया.”

एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी 39 करोड़ रुपये की याबा टैबलेट और हेरोइन, 3 तस्कर गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो.

गुवाहाटी:

असम के गुवाहाटी में एक एंबुलेंस और करीमगंज जिले में एक अन्य वाहन से बुधवार तड़के 39 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गए. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने हेंगराबारी क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मणिपुर के नंबर वाली एंबुलेंस की तलाशी ली.

उन्होंने कहा, ‘‘वाहन की गहन तलाशी के बाद हमें 50,000 याबा गोलियां और 200 ग्राम हेरोइन मिली. मादक पदार्थ की कीमत करीब 14.1 करोड़ रुपये होगी.' महंत ने कहा कि राज्य में यह पहली बार है कि मादक पदार्थ एक एम्बुलेंस के जरिए तस्करी कर लाए गए और यह एम्बुलेंस मणिपुर से राज्य में प्रवेश करने के बाद पुलिस की कई जांच चौकियों को चकमा देकर निकल गई. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में कथित भूमिका के लिए मेघालय के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘एक अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह द्वारा भेजी गई यह खेप मेघालय के जरिए बांग्लादेश भेजी जानी थी. हमने इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है.''मादक द्रव्य की दूसरी बरामदगी असम की बराक घाटी के करीमगंज में हुई जब पुलिस ने मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोका.

मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने ट्वीट किया, “करीमगंज पुलिस ने कोंटकचेर्रा में पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका और साबुन के 131 डिब्बों में पैक की गई 2.01 किलोग्राम हेरोइन तथा 50 हजार याबा गोलियां जब्त कीं. इस अभियान में दो आरोपियों को पकड़ा गया.”

संपर्क करने पर, करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पद्मनाभ बरुआ ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि वाहन ने मिजोरम से जिले में प्रवेश किया और त्रिपुरा के रास्ते में था. त्रिपुरा करीमगंज से लगभग 250 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा, “त्रिपुरा जाने वाली अधिकांश मादक पदार्थ अंतत: बांग्लादेश पहुंचते हैं। बाजार के मानकों के अनुसार दवाओं की कुल कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये होगी.”

ये भी पढ़ें:-

कोच्चि के निकट 1200 करोड़ रुपये कीमत की 200 किलो हेरोइन जब्‍त, 6 ईरानी गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट से 35 करोड़ रुपये मूल्‍य की 4.98 किलो हेरोइन जब्‍त

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजाब में 2 किलो हेरोइन और 8 अवैध पिस्तौल के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)