असम में रविवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही और करीब 24 लाख लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं. इस बीच बचाव दल ने लापता बच्चे अभिनाष की लाश को बरामद कर लिया है. भारी बारिश के बीच आठ साल का अभिनाष अपने पिता के स्कूटर से फिसलकर नाले में गिर गया था और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया. इस घटना के बाद से ही प्रशासन अभिनाष को ढूंढ़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
माता-पिता ने किया शव का सत्यापन
माता-पिता ने शुरू में उनके साथ साझा की गई तस्वीरों के आधार पर शव की पहचान की और बाद में जीएमसीएच मुर्दाघर में जाकर उसका सत्यापन किया. अभिनाश सरकार गुरुवार शाम अपने पिता के स्कूटर से फिसलकर खुले नाले में गिर गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित कई एजेंसियों ने विभिन्न मशीनरी और खोजी कुत्तों को काम पर लगाते हुए बच्चे के लिए तलाशी अभियान चलायी थी.
अभिनाश के पिता ने भी पिछले तीन दिनों से हाथ में छड़ी लेकर नाली, कीचड़ और कचरे से गुजरते हुए खुद ही तलाशी अभियान चलाया था. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को खोज स्थल का दौरा किया था और लापता लड़के को खोजने के लिए सभी उपायों का आश्वासन देते हुए परिवार को सांत्वना दी थी. सीएम ने बच्चे की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.
मां के नहीं रुक रहे आंसू
आपको बता दें कि अभिनाष के पिता घटना वाले दिन से लेकर शव बरामद होने तक घर नहीं गए. वो लगातार हाफ पैंट और टी-शर्ट में अपने बेटे की तलाश कर रहे थे. और रात होते ही किसी दुकान के आगे सोकर फिर सुबह से बेटे की तलाश में जुट जाते थे. वो मलबे को हर एक हिस्से को उठा-उठाकर देखने की कोशिश में जुटे थे, ताकि वो कैसे भी करके अपने लाडले को ढूंढ़ सकें. उधर, अभिनाष की मां पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि वो समझ नहीं पा रही है कि आखिर वो अब क्या करे. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं