विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरी, दो की मौत; एक मजदूर को जिंदा निकाला गया

फायर ऑफिसर ललित कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और एक मजदूर को मलबे से बाहर निकाला.

गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरी, दो की मौत; एक मजदूर को जिंदा निकाला गया
हादसे में घायल एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है.
गुरुग्राम:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन में एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें दबकर दो मजदूर की मौत हो गई. राहत-बचाव कार्य के दौरान मलबे से दो जिंदा मजदूरों को बाहर निकाला गया था. बाहर निकाले गए मजदूरों में एक ही हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उसकी भी मौत की खबर है. यानी इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण चल रहा था, तभी अचानक बिल्डिंग ढह गई, जिसमें वहां काम कर रहे कुछ मजदूर मलबे में दब गए. फायर ऑफिसर ललित कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल सेक्टर 29 स्थित मौके पर पहुंचा और दो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला. बाद में वहां से एक लाश भी बरामद हुई.

दो दिन पहले गुरुग्राम के ग्लोबल फोयर मॉल (Global Foyer Mall) में  भीषण आग लग गई थी. गुरुग्राम में यह मॉल गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कई गाड़ियां पहुंची थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आग मॉल की पहली और दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 4 बजे लगी थी.. लोगों ने मॉल से धुआं निकलता देखा और तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने दो सुरक्षा गार्डों को बचाया, जो छठी मंजिल पर फंसे हुए थे. मॉल के अंदर स्थित दो कार के शोरूम में भी धुआं फैल गया, लेकिन वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com