विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

गुरुग्राम हादसा : सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना, बिल्डर के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

गुरुवार को सोसाइटी में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

गुरुग्राम हादसा : सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना, बिल्डर के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग
गुरुग्राम हादसा : सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना
नई दिल्ली:

गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंटेल पैरादिजो सोसाइटी में हुए हादसे में दो लोगों की मौत के बाद सोसाइटी के लोगों ने धरना दिया. उनका कहना है कि बिल्डर के खिलाफ सीबीआई जांच हो और जो पैसा उन्होंने फ्लैटों में लगाया है, वह वापस मिले. बता दें कि गुरुवार को सोसाइटी के 12 मंजिल वाले डी टावर में 6वें फ्लोर पर निर्माण कार्य चल रहा था,तभी अचानक डाइनिंग का 40-50 स्क्वायर फीट एरिया पहली मंजिल तक आ गिरा.

गुरुग्राम में बड़ा हादसा : हाई राइज बिल्डिंग की छत गिरी, 1 की मौत, बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

इस हादसे में पहली मंजिल में रहने वाले रेलवे के सीनियर अफसर अरुण श्रीवास्तव की पत्नी की मौत हो गई,जबकि अरुण को 16 घंटे बाद निकाला जा सका. वहीं सेकेंड फ्लोर पर रहने वाली एक महिला की भी मौत हो गई. पुलिस ने चिंटेल ग्रुप के एमडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 
 

ये भी देखें-सिटी सेंटर : गुरुग्राम की हाउसिंग सोसायटी में बड़ा हादसा, छठी मंजिल की छत गिरने से नीचे की मंजिलें गिरीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com