विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

गुरमीत राम रहीम दोषी करार: डेरा समर्थकों का उपद्रव, पंजाब के CM कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने शांति की अपील की

इस बीच पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर राज्‍य के सभी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

गुरमीत राम रहीम दोषी करार: डेरा समर्थकों का उपद्रव, पंजाब के CM कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने शांति की अपील की
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
शुक्रवार को डेरा सच्‍चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. मीडियाकर्मियों पर हमला शुरू कर दिया गया. इसमें NDTV के ओबी वैन पर हमला कर ओबी इंजीनियर को जख्‍मी कर दिया. दूसरे न्‍यूज चैनलों के मीडियाकर्मियों और ओबी वैन पर भी हमला किया गया. एक रेलवे स्‍टेशन को आग लगाए जाने की खबर है. इस बीच पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर राज्‍य के सभी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. हम किसी को भी अपने राज्‍य की शांति और भाईचारा को भंग करने की अनुमति नहीं देंगे.
 
इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. राम रहीम को कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया है. राम रहीम को सड़क के रास्ते अंबाला जेल ले जाया जाएगा. फैसले को देखते हुए सिरसा स्थित डेरा सौदा मुख्यालय में बड़ी संख्या में डेरा प्रमुख के समर्थक जुटे हुए थे और बड़ी ही तादाद में लोग पंचकूला में डटे हैं.

पढ़ें: LIVE: पंचकूला में डेरा समर्थकों का हंगामा, मलोट रेलवे स्टेशन को आग लाई, पत्थरबाजी और आगजनी

VIDEO: राम रहीम ने शांति की अपील की



सुरक्षा बल उन्हें खदेड़ने की कोशिश में लगे हैं. आंसू गैस के गोले छोड़ने की बात भी सामने आ रही है. समर्थकों ने न्यूज चैनलों की ओबी वैन पर भी हमला किया. हालांकि डेरा प्रमुख ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपने अनुयायियों से घर लौटने की भी अपील की थी. लेकिन समर्थक नहीं लौटे. पंचकूला की सड़कों पर लोगों का हंगामा जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: