विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

गुरमीत राम रहीम केस : 25 अगस्त को हुई हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

याचिका में यह मांग भी की गई है कि डेरा चीफ के समर्थकों द्वारा जिन लोगों की संपत्ति का नुक्सान हुआ उनका खर्च गुरमीत राम रहीम से वसूला जाए.

गुरमीत राम रहीम केस : 25 अगस्त को हुई हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद नाराज समर्थक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के नागरिक मोहम्मद शकील द्वारा दाखिल जनहित याचिका में केंद्र और हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी सरकार से पब्लिक प्रापर्टी की रक्षा करने के आदेश देने की मांग की गई है. मांग में इस तरह की हिंसा से पब्लिक प्रापर्टी बचाने के लिए मैकेनिज्म बनाने की मांग भी की गई है.

यह भी पढे़ं : गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने से पहले जज ने कही ये बातें

याचिका में यह मांग भी की गई है कि डेरा चीफ के समर्थकों द्वारा जिन लोगों की संपत्ति का नुक्सान हुआ उनका खर्च गुरमीत राम रहीम से वसूला जाए.

VIDEO : हम लोग : हंगामे को रोकने में नाकाम रही खट्टर सरकार​
इसके लिए हाईकोर्ट के रिटायर जज की कमेटी बनाई जाए जो ये तय करे कि कितना नुकसान हुआ है. याचिका में ये भी कहा गया है कि इन घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल दे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com