विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

गुरदासपुर हमला : खुफिया एजेंसियों को मिली थी पाक से आतंकियों के घुसने की खबर

गुरदासपुर हमला : खुफिया एजेंसियों को मिली थी पाक से आतंकियों के घुसने की खबर
नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर में हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में शक है कि वे जम्मू और पठानकोट के बीच खुली सीमा या जम्मू जिले के चक हीरा के रास्ते चोरी-छिपे पाकिस्तान की सीमा से भारत में दाखिल हुए। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इस तरह से आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने की खुफिया सूचना मिली थी।

केंद्रीय गृहमंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शायद यह आतंकवादी बीती आधी रात भारतीय सीमा में दाखिल हुए और अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर पहाड़पुर रोड का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दीना नगर इलाके में हमले को अंजाम दिया।

इन आतंकवादियों के संगठन का नाम अभी साफ नहीं हुआ है। आज का हमला जम्मू क्षेत्र में कठुआ और हीरा नगर में हुए आत्मघाती हमलों से मिलता-जुलता है। वहीं खुफिया सूत्रों ने इस हमले के पीछे लश्करे तैयबा का हाथ होने का शक जताया है।

जम्मू में पिछला हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने किया था। पिछले साल 20 मार्च को सेना की वर्दी पहने आतंकवादियों के हमले में छह लोग मारे गए थे। जवाबी हमले में दोनों आतंकवादी भी मारे गए थे। गुरदासपुर के हमले में शामिल आतंकवादियों ने भी सेना की वर्दी पहन रखी थी। वे जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित परमानंद गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सुबह 5.30 बजे एक टेम्पो को अगवा करने की कोशिश प्रयास किया। टेम्पो ड्राइवर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। बाद में आतंकवादियों ने एक मारूति 800 के चालक को गोली मारकर उसे अगवा कर लिया।

इससे पहले उन्होंने दीनानगर बाईपास के निकट एक रेहड़ी- पटरीवाले की हत्या कर दी। उन्होंने पंजाब रोडवेज के एक बस पर भी गोलियां चलाईं।

इसके बाद बंदूकधारी दीनानगर थाने में घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलायी। आतंकियों ने परिसर के उस हिस्से में भी गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंके जहां पुलिसकर्मियों का परिवार रहता है।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब और जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि आतंकियों के वहां से घुसपैठ करने की आशंका है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से स्थिति पर बातचीत की। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मुद्दे पर मंगलवार को संसद में बयान देंगे। संसद के सदस्यों ने आज इस मुद्दे पर सरकार का जवाब मांगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, गुरदासपुर, पुलिस स्टेशन पर हमला, गुरदासपुर में हमला, गुरदासपुर आतंकी हमला, आतंकी हमला, Punjab, Attack On Police Station, Attack In Gurdaspur, Gurdaspur Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com