विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2024

बच्चे को गोद में लेकर संसद पहुंचीं यह महिला सांसद कौन हैं?

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नवनिर्वाचित वाईएसआरसीपी सांसद गुम्मा थानुजा रानी लोकसभा पहुंची थी. इस दौरान थानुजा रानी अपनी बच्ची को साथ लेकर आई थी.

बच्चे को गोद में लेकर संसद पहुंचीं यह महिला सांसद कौन हैं?

गुम्मा तनुजा रानी आंध्र प्रदेश की अरकू लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. गुम्मा तनुजा रानी पहले डॉक्टर थी और अब अरकू लोकसभा सीट से 50 हजार वोटों से जीत का परचम लहराया है.

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नवनिर्वाचित वाईएसआरसीपी सांसद गुम्मा थानुजा रानी लोकसभा पहुंची थी. इस दौरान थानुजा रानी अपनी बच्ची को साथ लेकर आई थी. गुम्मा थानुजा रानी अपने बच्चे को गोद में लेकर संसद पहुंची.

Latest and Breaking News on NDTV

गुम्मा थानुजा रानी ने बीजेपी उम्मीदवार कोथापल्ली गीता को हराया है. कोथापल्ली गीता को 4 लाख से अधिक वोट मिले हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: @ArakuPalguna

गुम्मा थानुजा रानी पहले पेशे से डॉक्टर रहीं है. वह बेहद सामान्य परिवार से आती है. उनके पति वाईएसआर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com