गुलाब चंद कटारिया... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है। राजस्थान के चुरु में एक कार्यक्रम के दौरान जब वह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब अमेरिका जाते थे तो उन्हें रिसीव करने के लिए ऐरे-गैरे मंत्री जाते थे, लेकिन पीएम मोदी को लेने खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा जाते हैं। इसी दौरान उन्होंने पीएम मनमोहन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
यहां देखें वह वीडियो
बवाल मचता देख गुलाब चंद कटारिया ने सोशल मीडिया और एक अखबार से बातचीत में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कुछ भी दुर्भावनापूर्वक नहीं कहा है। किसी को बुरा लगा तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब अमेरिका जाते थे तो उन्हें रिसीव करने के लिए ऐरे-गैरे मंत्री जाते थे, लेकिन पीएम मोदी को लेने खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा जाते हैं। इसी दौरान उन्होंने पीएम मनमोहन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
यहां देखें वह वीडियो
उनके इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि राजस्थान के गृहमंत्री द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। एक केबिनेट स्तर के मंत्री का इस तरह का आचरण बेहद शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी इस पर त्वरित रूप से एक्शन ले और गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाएं।WATCH: Churu: Rajasthan's Home Minister Gulab Chand Kataria sparks row with remarks against former PM Manmohan Singhhttps://t.co/DJqEoGkv6Z
— ANI (@ANI_news) June 20, 2016
बवाल मचता देख गुलाब चंद कटारिया ने सोशल मीडिया और एक अखबार से बातचीत में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कुछ भी दुर्भावनापूर्वक नहीं कहा है। किसी को बुरा लगा तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुलाब चंद कटारिया, राजस्थान, मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी, Gulab Chand Kataria, Rajasthan, Narendra Modi, Manmohan Singh