विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

गुजरात हाई कोर्ट ने 18 जजों को खराब प्रदर्शन के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी

गुजरात हाई कोर्ट ने 18 जजों को खराब प्रदर्शन के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
अहमदाबाद: हाई कोर्ट के वरिष्ठ जजों के एक पैनल की ओर से की गई समीक्षा में न्यायाधीशों का प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत पाए जाने के बाद गुजरात हाई कोर्ट रजिस्ट्री ने मंगलवार को समूचे राज्य से 18 अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का आदेश दिया।

गुजरात उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने पी आर पटेल ने बताया कि समीक्षा में न्यायाधीशों का प्रदर्शन खराब पाए जाने के बाद गांधीनगर, अमरेली, राजकोट, वड़ोदरा, अहमदाबाद (शहरी एवं ग्रामीण), मेहसाणा, नाडियाड, भरूच, सूरत और व्यारा से न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति लेने के लिए कहा गया है।

पटेल ने बताया, ''यह समीक्षा हाई कोर्ट के न्यायमूर्तियों की एक समिति ने की थी, जो अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों के कैडर में न्यायाधीशों के रिकॉर्ड पर विचार करता है। समिति ने इन न्यायाधीशों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला किया।''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात हाई कोर्ट, गुजरात, Gujrat High Court, Compulsory Retirement Of Judges, Gujrat, Gujrat News, गुजरात न्‍यूज, जजों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com