विज्ञापन
This Article is From May 28, 2015

गुर्जर आंदोलन : रेलवे को हुआ 200 करोड़ रुपये का नुकसान

गुर्जर आंदोलन : रेलवे को हुआ 200 करोड़ रुपये का नुकसान
नई दिल्‍ली: गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे को बीते 7 दिनों में करीब 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। ये नुकसान टिकट कैंसिलेशन और मालगाड़ी के रूट में आई रुकावट की वजह से हुआ है।

रेलवे के मेंबर ट्रैफिक अजय शुक्ला ने बताया कि आंदोलन के दिन से हर दिन माल गाड़ी को लेकर 25 करोड़ और टिकटों के रद्द होने से 3-4 करोड़ रुपये की चपत रेलवे को लग रही है। अब तक 208 ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि 141 ट्रेनों को रूट में बदलाव करके चलाया गया है। वहीं करीब 12 ट्रेन आंशिक तौर पर कैंसिल की गई।

असर ये भी देखा गया कि जहां रोजाना 1 लाख 10 हजार टिकटें कैंसिल होती थी वो बढ़कर 1 लाख 90 हजार पर जा पहुंची। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत मुंबई और अहमदाबाद जाने वाली उन ट्रेनों पर पड़ा है जो कोटा होकर आती या जाती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
गुर्जर आंदोलन : रेलवे को हुआ 200 करोड़ रुपये का नुकसान
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com