विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

गुजरात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 सितंबर को कांग्रेस के बूथ स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले पांच सितंबर को बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे.

गुजरात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 सितंबर को कांग्रेस के बूथ स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे
राहुल गांधी पांच सितंबर को बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे.
अहमदाबाद:

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' से पहले पांच सितंबर को बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे और साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेंगे. पार्टी की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल पांच सितंबर को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के ‘परिवर्तन संकल्प' सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजस्थान के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘गांधी रिवरफ्रंट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद वह सात सितंबर से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' से पहले महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेने के लिए साबरमती आश्रम जाएंगे.''‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की जाएगी और यह लगभग 150 दिनों में पूरी होगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तीन महीने का लंबा अभियान तैयार किया है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के लिए 15 सितंबर का लक्ष्य रखा है. उन्होंने 182 सदस्यीय विधानसभा में 125 सीट जीतने का विश्वास व्यक्त किया.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com