विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, 25 उपाध्यक्ष और 75 महासचिव बनाए गए

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले कांग्रेस में की गईं नियुक्तियां

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, 25 उपाध्यक्ष और 75 महासचिव बनाए गए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपनी गुजरात इकाई का बृहस्पतिवार को पुनर्गठन करते हुए 25 उपाध्यक्षों और 75 पार्टी महासचिवों की नियुक्ति की. यह नियुक्ति राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले की गई है. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पार्टी के द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के मुताबिक, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.'' पार्टी ने गुजरात में 19 जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है.

यह नियुक्ति गुजरात के पार्टी नेताओं जिनमें राज्य के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की राहुल गांधी से उनके आवास पर हुई मुलाकात और पार्टी को मजबूत करने पर हुई चर्चा के दो दिन बाद हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: