गुजरात के पंचायत चुनाव ( Panchayat Elections) में एक उम्मीदवार को सिर्फ एक वोट मिला है. यहां तक कि उसके घरवालों ने भी उसे वोट नहीं दिया. उसके घर में 12 सदस्य थे. जैसे ही लोगों को चुनाव परिणाम के बारे में पता चला, इस उम्मीदवार की चर्चा होने लगी. मामला गुजरात के वापी जिले का है. टाइम्स नाउ के मुताबिक, प्रत्याशी संतोष हलपाती ने वापी जिले के छरवाला में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया था.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, हलपति मतगणना केंद्र के पास उस समय टूट गया, जब पता चला कि उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने उसे वोट नहीं दिया है . उसने कहा कि उसे उम्मीद थी कि उसकी पत्नी सहित कम से कम उसके परिवार ने उसके पक्ष में मतदान किया होगा.
पड़ोसी के कुत्ते का नाम 'सोनू' सुन भड़का शख्स, साथियों संग मिट्टी का तेल छिड़क पड़ोसन को लगा दी आग
हलपति ने कहा कि वे स्थानीय चुनाव में आए नतीजों से दुखी नहीं है. लेकिन यह जानकर बहुत दुख पहुंचा है कि 12 परिवार के सदस्यों में से किसी ने भी उन्हें वोट नहीं दिया . समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार रात तक गुजरात की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के नतीजे घोषित कर दिए थे. दो दिन पहले ही चुनाव हुए थे. पंचायत चुनाव में उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से खड़े होते हैं, न कि किसी के पार्टी के टिकट पर. यहां पर लोग अपने वोट से सरपंच और पंचायत सदस्य का चुनाव करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं