Gujarat Assembly Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार को पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले दिन कच्छ जिले और सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी की चुनावी रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने क्रिकेट की भाषा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को 'नो बॉल' और आम आदमी पार्टी को 'वाइड बॉल' करार दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "राहुल महाराष्ट्र में बैटिंग कर रहे हैं जबकि क्रिकेट मैच गुजरात में चल रहा है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वे कहीं और पदयात्रा कर रहे हैं.''
मांडवी कस्बे में आयोजित एक रैली में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन विपक्षी दल ने केवल एक परिवार के योगदान पर प्रकाश डाला. वे मांडवी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिरुद्ध दवे के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को मांडवी विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा.
शिवराज सिंह ने कहा, ‘‘हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद भारत स्वतंत्र हुआ. लेकिन कांग्रेस ने उनके बलिदान को कभी नहीं मान्यता दी और लोगों को बताया कि केवल एक परिवार ने ही भारत को आजादी दिलाने में मदद की.''
उन्होंने कहा, ‘‘कल राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान किया था. लोगों का अपमान करना उनका स्वभाव है. कांग्रेस नेताओं ने देश का, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां का भी अपमान किया था. इस तरह के अपमान के लिए यह देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा.''
चौहान ने पीएम मोदी को देश के लिए ‘‘ईश्वर का आशीर्वाद'' और ‘कल्पवृक्ष' बताते हुए राहुल गांधी को ‘बबूल का पेड़' (कांटेदार बबूल) और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को ‘खरपतवार' करार दिया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर आपत्ति जताने वाले केजरीवाल अब नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें छापने की वकालत कर रहे हैं. केजरीवाल के वादे कुछ और नहीं, बल्कि झूठ हैं. अगर उन्हें कोई और मुद्दा नहीं मिला तो वे जातिवाद फैलाएंगे.'' उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन उनका एक मंत्री (दिल्ली में) जेल में है, जबकि दूसरा किसी भी समय ‘‘अंदर'' (जेल में) जा सकता है.
गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं