विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2020

गुजरात के बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज का कोरोना संक्रमण से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमने राष्ट्रीय विकास के बारे में चिंतन करने वाले एक विलक्षण और व्यावहारिक व्यक्तित्व को खो दिया

गुजरात के बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज का कोरोना संक्रमण से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
बीजेपी के सांसद अभय भारद्वाज (फाइल फोटो).
अहमदाबाद:

गुजरात (Gujarat) के रहने वाले बीजेपी (BJP) के सांसद अभय भारद्वाज (Abhay Bhardwaj) का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी. 66 वर्षीय अभय भारद्वाज जाने-माने वकील थे और इसी साल जून में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. अगस्त में पार्टी की बैठकों और राजकोट में हुए रोड शो में भाग लेने के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

सांसद अभय भारद्वाज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,''गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित वकील थे और समाज सेवा में तत्पर रहते थे. बहुत दुख की बात है कि हमने राष्ट्रीय विकास के बारे में चिंतन करने वाले एक विलक्षण और व्यावहारिक व्यक्तित्व को खो दिया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.''

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने भी भारद्वाज की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया,“गुजरात से हाल ही में निर्वाचित राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. गुजरात के लोगों के लिए राज्यसभा में एक और आवाज और प्रतिनिधि को खो देना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com