गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में भाजपा को बागियों से जूझना पड़ रहा है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों समेत पार्टी के छह नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है. पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. बागियों ने इन सीटों पर पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.
भाजपा के पूर्व विधायक और पार्टी के आदिवासी चेहरे हर्षद वसावा ने नर्मदा जिले के नांदोद में निर्दलीय के तौर पर एक सप्ताह पहले नामांकन पत्र भरा था और उसे वापस नहीं लिया.
जूनागढ़ जिले में भाजपा के पूर्व विधायक अरविंद लडानी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया. बृहस्पतिवार को भाजपा के एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व विधायकों ने भी दूसरी चरण के तहत पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए निर्दलीयों के तौर पर नामांकन भरा.
भाजपा ने वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव को इस बार टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा. भाजपा ने इस सीट से अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले, बीजेपी को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी बागियों से जूझना पड़ा था. पार्टी के कई नेताओं ने टिकट बंटवारे के बाद बगावत कर दी थी, जिसके बाद पार्टी ने बागी नेताओं को मनाने की कोशिश की थी और कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित भी किया गया था.
ये भी पढ़ें :
* रंजीत सावरकर ने NDTV से कहा- "मैं राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग करता हूं"
* भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन-गण-मन को ‘राष्ट्रगीत'बोलते रहे राहुल गांधी, बजने लगा नेपाल का राष्ट्रगान
* सावरकर को लेकर टिप्पणी पर अडिग राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे के मन में हिन्दूवादी नेता के लिए 'बेतहाशा सम्मान'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं