गुजरात में 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन (Patidar Reservation Agitation) का हिस्सा रहे इस समुदाय के एक प्रमुख नेता अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiria) रविवार को राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने हैं. अल्पेश भावनगर जिले के गरियाधर कस्बे में आयोजित चुनावी रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.
कथीरिया, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हैं, जिसने पाटीदार समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा और सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया था.
कथीरिया के अलावा पीएएएस के सह-संयोजक धार्मिक मालवीय और संगठन के अन्य सदस्यों ने भी ‘आप' का दामन थाम लिया.
पार्टी में शामिल होने के बाद कथीरिया ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाज के लिए, अपने गौरव के लिए, देश के लिए, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार-मुक्त सुशासन के लिए इस संघर्ष में हम सभी को आगे आना होगा. आपके समर्थन की आवश्यकता है.''
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं कथीरिया और मालवीय का आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं. दोनों युवा नेता हैं और भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है. वे जुझारू नेता हैं, जिन्होंने युवाओं के अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और जेल गए.''
ये भी पढ़ें :
* "भारत के लिए बड़ा कदम": PM मोदी ने गुजरात में रखी 22,000 करोड़ की विमान परियोजना की आधारशिला
* PM नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात में दो प्रमुख रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे
* छठ पूजा : भारी भरकम हवाई किराये पर ललन सिंह ने पीएम मोदी को बनाया निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले : " वडोदरा में विमान के विनिर्माण से हमारी सेना को मिलेगी ताकत"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं