विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

गुजरात: कांग्रेस सदस्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी पर फेंकी स्याही, पिता को टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब सोलंकी संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यालय से निकल रहे थे और उनके कपड़ों पर स्याही पड़ गयी.

गुजरात: कांग्रेस सदस्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी पर फेंकी स्याही, पिता को टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

अहमदाबाद. आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने यहां रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी पर कथित तौर पर काली स्याही फेंक दी। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के बाद सोलंकी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से बाहर निकल रहे थे, तभी यह घटना हुई.

एलिसब्रिज पुलिस थाने के निरीक्षक बी जी चेतारिया ने कहा, ‘‘सोलंकी पर काली स्याही फेंकने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस का सदस्य है और एलिसब्रिज विधानसभा सीट (अहमदाबाद) से अपने पिता को टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज है.''

चेतारिया ने कहा, ‘‘मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका बयान दर्ज किया. सोलंकी ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज नहीं कराई कि उन पर स्याही फेंकने वाला व्यक्ति उनकी पार्टी का है.''पार्टी के कार्यकर्ता रोमीन सुतार के बयान के मुताबिक, वह नाराज है क्योंकि उसके पिता रश्मिकांत सुतार को एलिसब्रिज विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया.

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब सोलंकी संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यालय से निकल रहे थे और उनके कपड़ों पर स्याही पड़ गयी.

सोलंकी आनंद लोकसभा सीट से दो बार सांसद चुने गये थे। वह 2015 से 2018 के बीच कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार में वह ऊर्जा, रेल, पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए चार नवंबर को 43 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

पार्टी ने भीखू दवे को अहमदाबाद शहर की एलिसब्रिज सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के राजेश शाह ने जीत दर्ज की थी. राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी.


 

केजरीवाल ने गुजरात चुनाव पर की भविष्यवाणी, लिखा- कांग्रेस की पांच से कम सीटें आएंगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com