विज्ञापन

अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर खैर नहीं… AI इंटरसेप्टर घर पहुंचाएगा मेमो, हेलमेट नहीं पहनी तो खींच लेगा फोटो

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गश्त के साथ ट्रैफिक नियमों को लागू करने के लिए आधुनिक तरीका अपनाया है. ऐसे 60 ट्रैफिक व्हीकल्स चालू किए गए हैं, जिसमें AI इंटरसेप्टर और डैश कैम लगा है.

अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर खैर नहीं… AI इंटरसेप्टर घर पहुंचाएगा मेमो, हेलमेट नहीं पहनी तो खींच लेगा फोटो
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

गुजरात सरकार ने रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने से रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)की मदद ले रही है. अब अहमदाबाद में भारी ट्रैफिक है या ट्रैफिक जाम की स्थिति में AI इंटरसेप्टर वैन के जरिए पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके साथ ही ट्रैफिक रेगुलेशन के साथ-साथ 14 तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को ई-मेमो दिया जाएगा. अगर आपने बगैर हेलमेट के निकले हैं, तो AI इंटरसेप्टर आपकी फोटो खींच लेगा.

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गश्त के साथ ट्रैफिक नियमों को लागू करने के लिए आधुनिक तरीका अपनाया है. ऐसे 60 ट्रैफिक व्हीकल्स चालू किए गए हैं, जिसमें AI इंटरसेप्टर और डैश कैम लगा है. ये सभी कैमरे AI बेस्ड हैं. ये तीन तरह के ट्रैफिक वायोलेशन को कैप्चर करेंगे. पहला-बिना हेलमेट के सवार शख्स. दूसरा- खतरनाक ड्राइविंग और तीसरा- बिना सीट बेल्ट के ड्राइवर.

अहमदाबाद में फिलहाल 212 सर्किल पर CCTV हैं. लेकिन शिवरंजनी, श्यामल, सोला, गोटा, इस्कॉन और पकवान सर्किल के साथ ही छोटी गलियों, संकरी सड़कों पर कैमरे प्रभावी नहीं हैं. इन सभी जगहों पर कैमरे वाली इंटरसेप्ट वैन का इस्तेमाल किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस और RTO सिस्टम की मदद से सभी व्हीकलों के डेटा का एक प्रोग्राम बनाया गया है. व्हीकल नंबर के आधार पर यह प्रोग्राम AI का पता लगाएगा. इंटरसेप्टर फोटो खींचकर कंट्रोल रूम सर्वर को भेज देगा, जो एक ई-मेमो बन जाएगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com