गुजरात पुलिस ने पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस' (आईएसआई) के लिए कथित तौर पर काम करने और जासूसी करने के आरोप में मंगलवार को सूरत से 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुणे स्थित सेना के दक्षिणी कमान से मिली सैन्य खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने सूरत से दीपक किशोर भाई सालुंखे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
सूरत के भुवनेश्वरी नगर निवासी यह व्यक्ति एक दुकानदार है और सूत्रों ने उसके दुकान की पहचान ‘साई फैशंस' के रूप में की है.एक सूत्र ने बताया, ‘‘आईएसआई एजेंट को आगे की कार्रवाई के लिए गुजरात पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) को सौंपा जा रहा है.''सूत्रों ने बताया कि सालुंखे ‘‘धन की लेन-देन का काम करता था और महत्वपूर्ण सूचनाओं के बदले में मौजूदा अधिकारियों और असैन्य नागरिकों को पैसे देता था.''
सूत्र ने बताया, ‘‘वह पाकिस्तान स्थित अपने दो आकाओं हामीद और काशिफ के संपर्क में था और उनके साथ संवेदनशील सूचनाएं साझा करने की प्रक्रिया में संलिप्त था.''
ये भी पढ़ें-