विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2013

केदारनाथ पहुंचा एनडीटीवी, हर तरफ़ पसरा मिला तबाही का मंज़र…

देहरादून: एनडीटीवी की टीम केदारनाथ मंदिर पहुंच गई है। एनडीटीवी केदारनाथ पहुंचने वाला पहला टीवी चैनल है। हमारे संवाददाता हृदयेश जोशी पहले रिपोर्टर हैं जो वहां पहुंचे हैं…। केदारनाथ मंदिर के आस-पास सब कुछ तहस-नहस नज़र आ रहा है। कहर के बाद यहां बनी तस्वीर बता रही है कि तबाही किस बड़े पैमाने पर हुई है।

चहल-पहल को लीलने वाली खामोशी और वीरानी यहां कुदरत के ज़बर्दस्त तांडव की गवाही दे रही हैं। मंदिर में प्रवेश का एक बड़ा हिस्सा मिट्टी के नीचे दब चुका है। सैलाब यहां सब कुछ बहा ले गया। मंदिर परिसर में गर्भगृह तक बालू और गाद जमी हुई है।

हालात ऐसे हैं कि इस क्षेत्र को फिर से खड़ा करने और यात्रा को सुलभ बनाने में लंबा वक्त लगेगा। यहां हज़ारों की मौत की आशंका है। कम से कम एक साल तक केदारनाथ धाम की यात्रा बंद रहेगी।

लेकिन, तबाही के इस मंज़र के बीच भी एक तस्वीर हैरान कर देती है... और वह तस्वीर है केदारनाथ मंदिर की...। सबकुछ तबाह हो गया लेकिन केदारनाथ मंदिर बचा रहा।
--------------लापता लोगों की सूची--------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com