विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2024

ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हुए करीब 200 छात्र, चल रहा है इलाज

पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि नॉलेज पार्क के थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे छात्रों की तबीयत बिगड़ी है.

ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हुए करीब 200 छात्र, चल रहा है इलाज
ग्रेटर नोएडा में फूड पॉइजनिंग की वजह से करीब 200 छात्र बीमार (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में एक हॉस्टल का खाना खाने से करीब 200 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. सभी बीमार छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी छात्र फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार पड़े हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले में अपनी जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि नॉलेज पार्क के थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे छात्रों की तबीयत बिगड़ी है. छात्रों का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल की तरफ से खराब खाना परोसा गया है. 

पीड़ित छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि, मामला उनकी संज्ञान में है, आठ मार्च की शाम छात्रों को ऐसा खाना परोसा गया था. जिससे छात्रों को पेट खराब हो गया. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद सभी पीड़ित छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अपने ही पतियों की जान की दुश्‍मन क्‍यों बन जाती हैं पत्नियां? आपके होश उड़ा देगी यह रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हुए करीब 200 छात्र, चल रहा है इलाज
प्रतापगढ़ : एआरटीओ ने जब्त की बच्चों से भरी स्कूल बस, धूप में भूखे-प्यासे तड़पते रहे, गुस्साए पेरेंट्स
Next Article
प्रतापगढ़ : एआरटीओ ने जब्त की बच्चों से भरी स्कूल बस, धूप में भूखे-प्यासे तड़पते रहे, गुस्साए पेरेंट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com