विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2014

बिहार के मंत्री विजेंद्र यादव के नाती का कथित अपहरण

पटना:

बिहार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव के नाती के कथित अपहरण होने की खबर है। बताया जा रहा है कि विजेंद्र यादव की बड़ी बेटी का बेटा मनीष कुमार जिसकी उम्र 12 वर्ष है, 1 जुलाई से लापता है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस घटना की सूचना 4 जुलाई को दी गई थी। मंत्री यादव का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी प्रकार की फिरौती की मांग नहीं पहुंची है।

बताया जा रहा है कि मनीष कुमार घर से स्कूल के लिए निकला था। न वह स्कूल पहुंचा और न ही वापस घर। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तमाम रिश्तोंदारों से इस बारे में जानकारी ली गई, लेकिन सफलता हाथ न लगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में अपहरण, मंत्री के बेटे का अपहरण, विजेंद्र यादव, Bihar Minister, Abduction In Bihar, Vijendra Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com