इलाहाबाद:
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां के नैनी इलाके के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से 3 करोड़ रुपये का अनाज गायब हो गया है। एफसीआई के रीजनल मैनेजर ने जब गोदाम का निरीक्षण किया तो पाया कि करीब 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं और चावल गायब है।
घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद जब डिपो मैनेजर से सवाल किया गया तो उन्होंने एक बहुत ही अजीब-सी दलील पेश की है। उनके मुताबिक गोदाम से गायब 13 हजार टन चावल और 37 हजार टन गेहूं चूहे खा गए हैं लेकिन उनकी यह दलील रीजनल मैनेजर के गले नहीं उतरी और उन्होंने इलाहाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। उनकी शिकायत पर डिपो मैनैजर और गोदाम के दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद जब डिपो मैनेजर से सवाल किया गया तो उन्होंने एक बहुत ही अजीब-सी दलील पेश की है। उनके मुताबिक गोदाम से गायब 13 हजार टन चावल और 37 हजार टन गेहूं चूहे खा गए हैं लेकिन उनकी यह दलील रीजनल मैनेजर के गले नहीं उतरी और उन्होंने इलाहाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। उनकी शिकायत पर डिपो मैनैजर और गोदाम के दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं