विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2022

"सरकार एक साल में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगी", जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का दावा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शनिवार को दावा किया कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद (Terrorism) के ताबूत में एक साल में आखिरी कील ठोकेगी.

"सरकार एक साल में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगी", जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का दावा
मनोज सिन्हा ने यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर (SKICC) में एक कार्यक्रम में कहा.
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शनिवार को दावा किया कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद (Terrorism) के ताबूत में एक साल में आखिरी कील ठोकेगी. मनोज सिन्हा ने यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर (SKICC) में एक कार्यक्रम में कहा, जहां उन्होंने 25 जिला विकास परिषद (डीडीसी), ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) भवनों का शिलान्यास किया और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 1,000 अमृत सरोवरों का लोकार्पण किया. उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह हमारा दायित्व है कि मातृभूमि की प्रत्येक इंच की रक्षा करें और यहां तक कि हम हर चीज का बलिदान करें.''

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग, पड़ोसी देश के इशारे पर जम्मू कश्मीर में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं. पड़ोसी देश जिसकी हालत खुद दयनीय है जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए कुछ अच्छा नहीं कर सकता.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई बेकसूर लोगों की जान गंवाई है, अब इसे रूकना होगा.आतंकवाद और इसके परिवेश में आखिरी कील ठोकने का वक्त आ गया है.''

इसे भी पढ़ें  Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, जाने से पहले आप जान लें जरूरी बात

कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद गृह मंत्री ने LG और सेना प्रमुख समेत शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

घाटी में एक दिन में दो हत्याओं के बाद आज बैठक करेगी केंद्र सरकार, कश्मीरी पंडितों की अपील के बीच दिल्ली आ रहे LG

इसे भी देखे : ये भी देखें- मनोज सिन्‍हा ने जम्‍मू में की क्रिकेटर उमरान मलिक से मुलाकात, मदद का दिया आश्‍वासन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com