विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

सरकार हमसे डरती है इसलिए जयंत पाटिल को निलंबित किया : आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर एनसीपी नेता जयंत पाटिल को विधानसभा से निलंबित किया गया

सरकार हमसे डरती है इसलिए जयंत पाटिल को निलंबित किया : आदित्य ठाकरे
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो).
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. इस पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार ने यह इसलिए किया क्योंकि वह हमसे डरती है.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ''जैसे फुटबॉल में बड़े से बड़े खिलाड़ी को सबसे ज्यादा घेरने की कोशिश की जाती है, वैसे ही काम (महाराष्ट्र) सरकार कर रही है. यहां तक कि जयंत पाटिल को भी निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वे हमसे डरते हैं. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.''

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि, ''सरकार हमें बोलने नहीं दे रही थी इसलिए मैंने निर्लज्ज शब्द का इस्तेमाल किया और अब उन्होंने मुझे निलंबित कर दिया है. इसकी आवश्यकता नहीं थी.''

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. पाटिल ने नार्वेकर के खिलाफ टिप्पणी की, जिसे लेकर सदन में हंगामा हुआ.

संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने एनसीपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया, जो ध्वनि मत से पारित हो गया. जयंत पाटिल पिछले तीन दशक से सदन के सदस्य रहे हैं.

सोमवार को शुरू हुआ महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा.
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com