विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

आधार की टैगलाइन से 'आम आदमी' गायब, अब बना 'मेरा आधार-मेरी पहचान'

आधार की टैगलाइन से 'आम आदमी' गायब, अब बना 'मेरा आधार-मेरी पहचान'
इस पर चर्चा आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही हो रही थी।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आधार के टैगलाइन से 'आम आदमी' हटा दिया है। यह कदम विभिन्न लोगों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद उठाया गया है। अनुरोध करने वालों में दिल्ली बीजेपी के एक नेता भी शामिल हैं।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को भेजे गए 28 जून की तिथि वाले एक पत्र में कहा गया है कि आधार टैगलाइन 'आम आदमी का अधिकार' को बदलकर 'मेरा आधार, मेरी पहचान' कर दिया गया है।

उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 19 सितम्बर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अर्जी देकर टैगलाइन 'आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन' में सुधार की मांग की थी, क्योंकि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे का हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो, निम्न या उच्च आय वर्ग का हो।'

यद्यपि यूआईडीएआई की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई, लेकिन एक सूत्र ने कहा कि टैगलाइन करीब छह महीने पहले बदली गई थी और इस पर चर्चा आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही हो रही थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, आधार, आम आदमी का अधिकार, मेरा आधार, मेरी पहचान, Government, Aam Aadmi Ka Adhikar, Aadhaar Tagline, Mera Aadhaar, Meri Pehchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com