
भारत सरकार आईडीबीआई बैंक में 60.72 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है और इस डील में इंटरेस्टेड लोगों को आमंत्रित किया है. रॉयटर्स के अनुसार ये शुक्रवार को एक अधिसूचना में कहा गया है. साथ ही राज्य के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम भी राज्य की विनिवेश प्रक्रिया के तहत आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी डाइल्यूट करेगा.
कुल 60.72% हिस्सेदारी बिक्री में सरकार की 30.48% हिस्सेदारी और एलआईसी की 30.24% हिस्सेदारी शामिल है. जून के अंत में सरकार के पास IDBI बैंक का 45.48% जबकि LIC के पास 49.24% था.
बैंकों, विदेशी ऋणदाताओं, छाया बैंकों, वैकल्पिक निवेश कोषों और अपतटीय कोषों को बोली लगाने की अनुमति दी गई है. हालांकि, बड़े औद्योगिक व कॉरपोरेट घराने और व्यक्ति बोली लगाने के पात्र नहीं हैं.
बोलियां एकल संस्थाओं द्वारा या एक संघ के हिस्से के रूप में प्रस्तुत की जा सकती हैं. तीन महीने से 30 जून तक, आईडीबीआई बैंक ने एक साल पहले 6.03 अरब रुपये से 7.56 अरब रुपये का शुद्ध लाभ कमाया.
यह भी पढ़ें -
-- ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई
-- भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR
""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...