केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को आज अपने-अपने मंत्रालयों के परियोजनाओं से संबंधित स्टेट्स रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपनी है। इस स्टेट्स रिपोर्ट में मंत्रालय अपने अधीन आने वाली और लटकी हुई परियोजनाओं का ब्यौरा पीएम नरेंद्र मोदी को देंगे। साथ ही परियोजनाओें को तेजी से कैसे पूरा किया जाए, इसे लेकर सुझाव भी इस रिपोर्ट में दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का फोकस अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और आधारभूत सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने पर है। इसके अलावा बिजली कोयला और राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाओं पर भी उनकी खास नजर है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने 100 दिन के एजेंडे को लेकर काफी तेजी से काम कर रहे हैं और पहले से जारी परियोजनाओं की स्टेटेस रिपोर्ट मांगना इसी एजेंडे का हिस्सा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री की सभी अहम मंत्रालयों के उच्च अधिकारियों के साथ भी बैठक हो चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं