प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शासन का अर्थ है देश की सेवा : केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 की शुरुआत से ही देश के युवाओं के लिए नए और अधिक अवसर सृजित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. पिछले आठ सालों में युवाओं के लिए बड़ी संख्या में अवसर पैदा हुए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शासन का अर्थ है देश की सेवा : केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर.

हैदराबाद:

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शासन का अर्थ देश की सेवा, अच्छा प्रशासन, गरीबों का कल्याण और देश का बेहतर भविष्य तैयार करना है. केन्द्रीय मंत्री ने यहां चद्रायनगुट्टा में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में नवनियुक्त रंगरूटों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार में होने का मतलब सेवा, सुशासन और कमजोर लोगों के कल्याण के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि ये अधिकार, शक्ति अथवा नियंत्रण के बार में नहीं है.

चंद्रशेखर ने कहा कि 2014 के पहले भारत में सरकार अथवा शासन के बारे में ऐसा माना जाता था कि ये ठीक से काम नहीं कर पाते हैं. ये भ्रष्ट हैं, ये सिर्फ उनके लिए है जिनके कोई सरपरस्त हैं.

आज सरकारी नौकरी का मतलब लोगों की सेवा- चंद्रशेखर
उन्होंने कहा, "इसीलिए सरकारी नौकरियों की अवधारणा का एक बेहद भिन्न अर्थ है. आज सरकारी नौकरियां भारत के लोगों को सेवाएं देने के बारे में हैं. युवाओं को सफल बनाना सुनिश्चित कर रही हैं. देश को दुश्मनों से बचा रही हैं. ये सार्वजनिक सेवा और राष्ट्रीय सेवा के बारे में है, न कि अधिकार, नियंत्रण और शोषण के बारे में जैसा कि ये पहले होती थी."

पिछले 8 सालों में युवाओं के लिए बड़ी संख्या में अवसर पैदा हुए- केंद्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 की शुरुआत से ही देश के युवाओं के लिए नए और अधिक अवसर सृजित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में युवाओं के लिए बड़ी संख्या में अवसर पैदा हुए हैं, फिर चाहे वह कृषि, हस्तशिल्प या पारंपरिक क्षेत्र हो या फिर स्टार्टअप और डिजिटल पारिस्थितिकी जैसे नए क्षेत्र. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के युवा आज समृद्ध, विकसित भारत की नींव रख रहे हैं.

अगले कुछ सालों में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी- चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने कहा, "आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले कुछ सालों में यह तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. ये सब कुछ इस वजह से संभव हो सका क्योंकि प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान अधिक निवेश लाने, विकास और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ ही युवा पीढ़ी के लिए अधिक अवसर पैदा करने पर है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केन्द्रीय मंत्री ने नवनियुक्त कैडरों को नियुक्त पत्र भी बांटे.