गोवा में पैराग्लाइडिंग कर रही महिला टूरिस्ट और पैराग्लाइडिंग पायलट की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली 27 वर्षीय शिवानी और 26 वर्षीय पैराग्लाइडिंग पायलट सुमन नेपाली की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई. यह हादसा 18 जनवरी को हुआ था. जांच में पता चला कि कंपनी बिना परमिशन के पैराग्लाइडिंग करवा रही थी.
मांडरेम पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद मांडरेम पुलिस स्टेशन ने हाल ही में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत के मामले में एक बड़ा कदम उठाया है. घटना के संबंध में "हाइक 'एन' फ्लाई" कंपनी के मालिक और पैराग्लाइडिंग पायलट के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
18 जनवरी की शाम को हुआ हादसा
दरअसल, 18 जनवरी 2025 को शाम 4:30 से 5:00 बजे के बीच, केरी पठार, पेरनेम में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. "हाइक 'एन' फ्लाई" कंपनी के मालिक शेखर रईजादा, जिन्होंने सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था किए बिना पैराग्लाइडिंग गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी, को जिम्मेदार ठहराया गया है. यह पाया गया कि कंपनी ने बिना उचित अनुमति और सुरक्षा उपायों के पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवाई.
27 साल की पुणे की टूरिस्ट और नेपाली नागरिक की हुई मौत
इस हादसे में 27 वर्षीय पुणे की निवासी शिवानी डबले और 26 वर्षीय पैराग्लाइडिंग पायलट सुमन नेपाली, निवासी नेपाल, की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई. मांडरेम पुलिस स्टेशन के पीएसआई परेश काले ने इस मामले में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने 105 BNS-2023 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि कंपनी ने जानबूझकर बिना वैध लाइसेंस और सुरक्षा उपकरणों के पैराग्लाइडिंग गतिविधियां संचालित कीं, जिससे पर्यटकों की जान जोखिम में पड़ी.
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने कंपनी के मालिक शेखर रईज़ादा और मृत पायलट सुमन नेपाली पर लापरवाही और गैरकानूनी गतिविधियों का आरोप लगाया है. इस मामले की विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस अन्य संबंधित दस्तावेज़ और गवाहों की गवाही जुटाने में लगी हुई है. हादसे के बाद गोवा पर्यटन विभाग ने सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनियों पर निगरानी बढ़ा दी है.
परिवारों में शोक का माहौल
इस हादसे से दोनों मृतकों के परिवार गहरे सदमे में हैं. शिवानी डबले के परिवार ने सरकार और प्रशासन से इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस इस मामले में जल्दी ही और जानकारी साझा करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं