- नॉर्थ गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 23 लोगों की मौत हुई है.
- विस्फोट तड़के करीब एक बजे हुआ, जिसमें चार पर्यटक और उन्नीस कर्मचारी शामिल थे.
- धमाके के बाद आग तेजी से फैल गई और अंदर फंसे लोगों के लिए बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया.
नॉर्थ गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में शनिवार तड़के हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 23 लोगो की मौत हो गई. मरने वालों में चार पर्यटक भी शामिल हैं. सवाल .ह है कि आग आखिर लगी कैसे, जिसने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. गोवा पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तड़के करीब 1 बजे हुआ, जब रसोई के पास रखे एक गैस सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया.
ये भी पढ़ें- गोवा के नाइट क्लब में देर रात लगी भीषण आग, 3 महिलाओं और 20 पुरुषों समेत 23 की मौत
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना. बाद में, एम्बुलेंस को मौके पर आते देखा. जब हम उस जगह पर पहुंचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी.
#WATCH | अरपोरा, गोवा | एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना। बाद में, हमने एम्बुलेंस को मौके पर आते देखा। जब हम उस जगह पर पहुँचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी" https://t.co/hDKBLLTt7o pic.twitter.com/F5aIJimKn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2025
देखते ही देखते आग का गोला बनी इमारत
विस्फोट इतना तेज था कि आग की लपटों ने कुछ ही सेकंड में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का समय तक नहीं मिला. मामले की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शुरुआती जांच के मुताबिक, विस्फोट के समय क्लब के अंदर नियमित तैयारी और बंद करने का काम चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि गैस रिसाव की वजह से विस्फोट हुआ हो.

मरने वालों में 4 पर्यटक और 19 कर्मचारी
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में 4 पर्यटक और क्लब के 19 कर्मचारी शामिल हैं, जो ब्लास्ट के दौरान अंदर फंसे हुए थे. एक तरफ पुलिस गैस सिलेंडर विस्फोट से आग लगने की बात कह रही है. वहीं नाइट क्लब के पास रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने धमाके की कोई आवाज़ नहीं सुनी. हालांकि पुलिस ने भी सिलेंडर ब्लास्ट की पुष्टि की है. मामले की जांच की जा रही है.

नाइट क्लब सील, मालिकों से हो रही पूछताछ
स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और जिला अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतकों के शवों को अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाइट क्लब को फिलहाल सील कर उसके मालिकों और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं