गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है. वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता पवन खेरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ तोड़ना जानती है.
पवन खेरा ने ट्वीट किया, 'आज भाजपा ने फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ़ तोड़ना जानती है. हमारी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में ऑपरेशन कीचड़ को अंजाम दिया. भारत देख रहा है. वो तोड़ेंगे; हम जोड़ेंगे'
आज भाजपा ने फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ़ तोड़ना जानती है। हमारी #भारत_जोड़ो_यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में ऑपरेशन कीचड़ को अंजाम दिया। भारत देख रहा है।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 14, 2022
वो तोड़ेंगे; हम जोड़ेंगे pic.twitter.com/S5SfF9JqUK
आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी.
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता के कारण गोवा में भाजपा के ऑपरेशन किचड़ को तेजी से अंजाम दिया गया है. बीजेपी परेशान है.
Operation Kichad of BJP in Goa has been fast tracked because of the visible success of the #BharatJodoYatra. BJP is nervous. A daily dose of diversion & disinformation is handed out to undermine the Yatra. We remain undeterred. We will overcome these dirty tricks of the BJP.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2022
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में फेल हो गया, लेकिन गोवा में सफल हो गया. क्योंकि जब आप कांग्रेस के लिए वोट करते हैं तो आप भविष्य का बीजेपी विधायक चुनते हैं. कांग्रेस समाप्त हो गई है.
. @INCGoa legislature party, today merged with the BJP with 8 out of 11 MLAs formally joining the party, In the presence of State President Shri @ShetSadanand, CM @DrPramodPSawant, General Secretaries Shri @NSawaikar, Shri @DamuNaik and Vice President Shri @BabuKavlekar pic.twitter.com/YcUNLrlhwV
— BJP Goa (@BJP4Goa) September 14, 2022
भाजपा के पहले 20 विधायक थे. अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 11 से गिरकर तीन रह गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं