विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश हो गया है. पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया है. हादसा गोवा के तट पर नियमित उड़ान के दौरान हुआ. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया.   

गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला
गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला.

गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश हो गया है. पायलट सुरक्षित बाहर निकला है. पायलट की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकि खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा गोवा के तट पर नियमित उड़ान के दौरान हुआ है. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया.   

आपको बता दें कि 26 नवंबर 2020 को भी गोवा के तट के पास MIG-29K ट्रेनर विमान दुघर्टनाग्रस्त हो गया था. उसमें बताया गया था कि विमान का टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन विंग इंजन समेत कुछ मलबा मिला है.रूस निर्मित विमान ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम में करीब पांच बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

यह भी पढ़ें- 

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में आज कोहरे ने दी दस्तक, देखिए फोटो और वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MiG 29 Crash, Mig 29 Crash In Goa, MIG-29K, MIG-29K प्लेन क्रैश