विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

"सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए" : सुकेश चंद्रशेखर के आरोप पर केजरीवाल बोले, ''गुजरात से ध्यान भटकाने की कोशिश''

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अभी मैंने पढ़ा इस आरोप के बारे में. पंजाब चुनाव से पहले वो कुमार विश्वास को लेकर आए थे. गुजरात में इतनी बुरी हालत हो रही है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर की जरूरत पड़ रही है.''

तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सतेंद्र जैन पर बड़ा खुलासा किया है.

तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल को गोपनीय चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपये दिए थे. इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अभी मैंने पढ़ा इस आरोप के बारे में. पंजाब चुनाव से पहले वो कुमार विश्वास को लेकर आए थे. गुजरात में इतनी बुरी हालत हो रही है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर की जरूरत पड़ रही है. परसों मोरबी का हादसा होता है. लगता नहीं कि मोरबी से ध्यान भटकाने के लिए फर्जी स्टोरी प्लांट की गई है.अब सभी चैनल सुकेश की बात कर रहे हैं.''

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को गोपनीय चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पीए के जरिए 2 करोड़ रुपये महीना बतौर प्रोटेक्शन मनी मांगे थे. तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश ने दावा किया कि गिरफ्तारी से पहले उसे साउथ इंडिया में आम आदमी पार्टी में बड़ा पद देने के लिए पार्टी ने उससे 50 करोड़ रुपये लिए थे. सुकेश का दावा है कई बार सत्येंद्र जैन उससे मिलने तिहाड़ जेल भी गए थे.

18 अक्टूबर को लिखी गई इस चिट्ठी के बाद उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं. उधर, इस मामले में भाजपा ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन दरअसल सुकेश के दोस्त हैं. एक जेल से क्राइम कर रहे थे और एक जेल के बाहर से. केजरीवाल सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. इसका जवाब जनता आने वाले समय में देगी.

यह भी पढ़ें-

मोरबी हादसे की न्यायिक जांच के लिए दाखिल याचिका पर 14 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 10 प्वाइंट्स में जानें सब कुछ
"अस्पताल PM के लिए दीवारों की रंगाई-पुताई में व्यस्त..." : लापता भांजी और उसके मंगेतर को ढूंढ रहे शख्स का दर्द
मुझे कारगिल नहीं जाने देंगे लेकिन चीन को लद्दाख में घुसने से रोक नहीं सकते : उमर अब्दुल्ला


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
"सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए" : सुकेश चंद्रशेखर के आरोप पर केजरीवाल बोले, ''गुजरात से ध्यान भटकाने की कोशिश''
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com