![दुर्योधन, दुःशासन... केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत की बात, देखें VIDEO दुर्योधन, दुःशासन... केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत की बात, देखें VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2019-06/qpsdasm8_kumar-vishwas_625x300_19_June_19.jpg?downsize=773:435)
Kumar Vishwas On Delhi Result: आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली में अपनी पुरानी पार्टी की हार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शुभकामना देता हूं. आशा करता हूं कि दिल्ली को जो इतने दिनों से कष्ट था, जो समस्याएं थी, उनका वो निराकरण करेंगे. इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने विशेष भूमिका निभाई. माइक्रो लेवल मैनेजमेंट किया. सुख और दुख की मिश्रित प्रतिक्रिया है.
'मनीष हारा तो मेरी पत्नी रोने लगी..'
— NDTV India (@ndtvindia) February 8, 2025
दिल्ली चुनाव नतीजों में आप की हार के बाद क्या बोले कुमार विश्वास? सुनिए#kumarvishwas #aap #delhi pic.twitter.com/IJh360vSWD
कुमार विश्वास ने आगे कहा, "दुख इस बात का है आज से 15 वर्ष पूर्व भारत में एक राजनीतिक नवजागरण की जो लहर आई थी, जिसमें वैकल्पिक राजनीति के बीज छिपे हुए थे. जहां से कुछ अच्छा हो सकता था, वो एक निर्लज्ज ....दुर्योधन की भांति काम किया...उसका दंड प्रकृति उन्हें और देगी. आम आदमी पार्टी में जो बचे हुए कार्यकर्ता हैं, उनसे अनुरोध करता हूं कि अपने बच्चों के बारे में सोचें."
आपको बता दें कि दिल्ली में इस समय बीजेपी की सुनामी आई हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं. चुनाव जीतने वाले आप के प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री आतिशी का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. बीजेपी ने दिल्ली में पिछली सरकार 1993 में बनाई थी. बीजेपी में अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा तेज हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं