विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से इस्तीफे के बाद, 4 सितंबर को जम्मू में करेंगे अपनी पहली जनसभा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) चार सितबंर को जम्मू (Jammu) पहुंचकर अपनी पहली रैली करने जा रहे.

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से इस्तीफे के बाद, 4 सितंबर को जम्मू में करेंगे अपनी पहली जनसभा
आजाद कह चुके हैं कि उनका त्यागपत्र बस शुरुआत है.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) चार सितबंर को जम्मू (Jammu) पहुंचकर अपनी पहली रैली करने जा रहे. कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली जनसभा होगी. गौरतलब है कि उसी दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में ‘महंगाई पर हल्ला बोल' कार्यक्रम करने वाले हैं. गांधी की रैली के दिन ही जम्मू कश्मीर में होने जा रहे आजाद के इस कार्यक्रम से यह देखने वाली बात होगी कि क्या उस दिन कुछ और खुलासे होंगे या आरोप-प्रत्यारोप होंगे जिस पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

आजाद कह चुके हैं कि उनका त्यागपत्र बस शुरुआत है . यह इस बात का संकेत है कि वह आने वाले दिनों में गांधी परिवार पर अपना प्रहार तेज करेंगे. इससे पहले मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद समेत 64 नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: