विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी तो खुद को बंद कर घर में लगा ली आग : गाजियाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा

नगरपालिका की टीम तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए यहां आई थी. टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी और पूरा अमला भी था.

अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी तो खुद को बंद कर घर में लगा ली आग : गाजियाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा
सरकारी तालाब पर लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे हटाने के लिए अधिकारी आए थे.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में दो महिलाओं ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और इस कमरे के अंदर आग लगा दी. नगरपालिका की टीम तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए यहां आई थी. टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी और पूरा अमला भी था. लेकिन इसी दौरान दो महिलाओं जिनका नाम मुन्नी और अनीता है, उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और कमरे में आग लगा दी. महिलाओं ने धमकी दी कि अगर अतिक्रमण हटाया गया तो खुद को आग में झोंक देंगी. 

काफी लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कमरे से बाहर आने को कहा. लेकिन ये नहीं मानी और अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आईं. उनका कहना था कि अगर किसी ने जबरदस्ती कमरे में घुसने की कोशिश की या अतिक्रमण हटाया गया तो वह अपने आप को आग में झोंक देंगी. बंद कमरे की खिड़की से मुन्नी और अनीता बस यही कहती रही कि अगर अतिक्रमण हटाया गया तो वह आग लगा लेंगी. इनकी ये हरकत देखते हुए नगरपालिका की टीम को अवैध अतिक्रमण हटाने बिना वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- '15 दिन पहले आफताब के परिवारवालों ने छोड़ दिया था घर ,श्रद्धा का था आना-जाना': सोसाइटी के लोगों का दावा

नगरपालिका के नायब तहसीलदार प्रतीत कुमार के मुताबिक यहां सरकारी तालाब पर लोगों ने कब्जा कर रखा था. जिसको हटाने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन महिलाओं ने अपनी जिद के आगे पूरा काम रुकवा दिया. वहीं महिलाओं से जब कहा गया कि अधिकारी जा रहे हैं, अब कमरे से बाहर निकल आओ. लेकिन उन्होंने बाहर आने से साफ मना कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com