विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2023

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति पर चाकुओं से हमला, बकाये को लेकर हुआ था विवाद

घटना इंदिरापुरम के अभय खंड के मकान नंबर 36 की है. यहां रहने वाले बुजुर्ग दंपति रविकांत शर्मा और गीता शर्मा को पति-पत्नी ने चाकुओं से गोद दिया.

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति पर चाकुओं से हमला, बकाये को लेकर हुआ था विवाद
प्रतीकात्मक फोटो.
इंदिरापुरम:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला हुआ. हमले का आरोप एक पति-पत्नी पर है. चाकू मारने के बाद आरोपी पति पत्नी दोनों फरार हो गए हैं. पड़ोसियों ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी लूट का प्रयास कर रहे थे और उसी दौरान बुजुर्ग दंपति को चाकू से गोद दिया.

घटना इंदिरापुरम के अभय खंड के मकान नंबर 36 की है. यहां रहने वाले बुजुर्ग दंपति रविकांत शर्मा और गीता शर्मा को पति-पत्नी ने चाकुओं से गोद दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ दिन पहले बुजुर्ग दंपति के मकान में काम किया था. बकाये को लेकर उनका दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, चाकू के हमले से गीता शर्मा खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं. वहीं, रवि कांत शर्मा ने जैसे-तैसे अपने पड़ोसी को फोन करके घटना के बारे में बताया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बाहर ने मकान लॉक कर दिया था. लॉक तोड़कर पड़ोसी अंदर घुसे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया.

इंदिरापुरम गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा, 'पड़ोसियों ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.'

ये भी पढ़ें:-

झारखंड: डालटनगंज स्टेशन के पास पटरी पर मिला महिला और उसके 3 बच्चों का शव

UP: महोबा में फिरौती के लिए युवक की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com