विज्ञापन
This Article is From May 08, 2022

कॉलेज के बाहर लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कॉलेज के बाहर लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा
वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद:

कॉलेज के बाहर लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ा है. युवक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुशीला इंटर कॉलेज के बाहर बनाया गया. यहां एक लड़का कॉलेज की छात्राओं के सामने स्टंटबाजी कर रहा है और गुलाटी मार रहा है. इसका वीडियो भी बनाया गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसमें बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना 'कल कॉलेज बंद हो जाएगा' डाला गया है.

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 20 साल का दुष्यंत कुमार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल वो बादलपुर में रह रहा था. उसने ये वीडियो लड़कियों को टशन दिखाने के लिए बनाया था.

mmcp12fg

गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जब सुशीला कॉलेज की छुट्टी थी और लड़कियां बाहर निकली थी, तो एक लड़के का वीडियो था, जिसमें वो गुलाटियां मारता था. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए, आरोपी की पहचान की और उसके पकड़ लिया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: