घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर आम दिनों की तरह ही लोगों की भीड़ थी. पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरे जाने का इंतजार कर रहे थे. बाहर बारिश और तेज हवाएं चल रही थी. सब कुछ सामान्य सा दिख रहा था लेकिन तभी एकाएक जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. एक तेज आवाज के साथ पेट्रोल पंप के पास लगा 250 टन वजनी होर्डिंग कुछ ही सेकंड्स में पेट्रोल पंप के ऊपर आ गिरा. इस होर्डिंग के गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई.
मदद के लिए लोग आगे तो आए लेकिन होर्डिंग इतना भारी था कि लोग चाहकर भी फंसे लोगों को निकालने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे. अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से तेज बारिश और हवा के बीच में होर्डिंग्स धड़ाम से पेट्रोल पंप पर गिर जाता है.
आपको बता दें कि मुंबई में सोमवार को तेज हवा के साथ आई बारिश से घाटकोपर में एक विशाल होर्डिंग गिर गई थी. जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो गई 70 से ज्यादा लोग घायल हैं. 48 घंटे बाद भी पूरा मलबा हटाया नही जा सका है इसलिए अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
16 सेकंड का वो खौफनाक मंजर, जब मौत बनकर घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर गिरा बिलबोर्ड#Mumbai #Ghatkopar pic.twitter.com/MgK0bkwrOc
— NDTV India (@ndtvindia) May 16, 2024
हादसे की भयावहता घटना स्थल से सामने आ रहे वीडियो और तस्वीरों में दिख रही है. रिपोर्ट के अनुसार 100 फीट ऊंचे और 250 टन वजन वाले लोहे के होर्डिंग के नीचे कई कार, टू-व्हीलर्स और लोग दब गए थे. होर्डिंग का वजन इतना अधिक था कि इसे बिना मशीन और गैस कटर के इस्तेमाल के हटाया नहीं जा सकता है.
अवैध होर्डिंग बना जानलेवा
पुलिस की जांच में पता चला है कि इगो मीडिया ने घाटकोपर में जीआरपी की जमीन पर एक नही बल्कि 4 अवैध होर्डिंग खड़ा कर रखा है. अब बीएमसी बाकी के तीन होर्डिंग को हटाने में लगी है तो मुंबई पुलिस इगो मीडिया कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. इसके लिए पुलिस ने 8 टीमें बनाई है लेकिन अभी तक पुलिस भावेश को पकड़ नही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं