G20 Summit 2023: जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने शनिवार को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में आंखों पर पट्टी बांधकर भाग लिया. पिछले शनिवार को जॉगिंग के दौरान चेहरे पर चोट लगने के बाद 65 वर्षीय चांसलर ने एक नया लुक अपनाया. उनके प्रवक्ता के अनुसार, शोल्ज को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अगले कुछ दिनों तक आंखों पर पट्टी बांधनी होगी.
उनके प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि इस चोट के बावजूद कई वर्षों से रेगुलर रनर रहे ओलाफ शोल्ज अच्छी फॉर्म में थे.
इस सप्ताह की शुरुआत में, जर्मनी के चांसलर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक फोटो भी पोस्ट की थी. जिसमें वह अपनी दाहिनी आंख पर एक बड़ा काला पैच पहने हुए थे, जिसके किनारे के आसपास लाल खरोंच के निशान दिखाई दे रहे थे.
Wer den Schaden hat…
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) September 4, 2023
Bin gespannt auf die Memes. Danke für die guten Wünsche, sieht schlimmer aus, als es ist! pic.twitter.com/bB5INX8HnM
उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फोटो के नीचे लिखा, "शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. यह इससे भी बदतर लग रहा है." इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा "मीम्स देखने के लिए एक्साइटेड हूं."
पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे दिग्गज नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के नेताओं को शुभकामनाएं दीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं