विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2022

Omicron को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की रणनीति बदली, कितना खतरनाक है संक्रमण ये पता करने की कोशिश : सूत्र

देश में कोरोना के नए मामलों में अचानक आई तेजी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की स्ट्रेटजी में बदलाव किया है. अस्पताल के ICU में दाखिल और मरने वाले मरीज़ के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी.

Omicron को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की रणनीति बदली, कितना खतरनाक है संक्रमण ये पता करने की कोशिश : सूत्र
ओमिक्रॉन से होने वाला संक्रमण कितना खतरनाक इसके पड़ताल की कोशिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में अचानक आई तेजी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की स्ट्रेटजी में बदलाव किया है. ओमिक्रॉन के असर और किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने को लेकर अस्पतालों के सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) होगी. अस्पताल के ICU में दाखिल और मरने वाले मरीज़ के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि यह कवायद ओमिक्रॉन से होने वाला संक्रमण कितना खतरनाक इसके पड़ताल की कोशिश के लिए की गई है. जीनोम सीक्वेंसिंग की नई स्ट्रेटजी तीन दिन से अमल में है.  हफ्ते भर के भीतर ओमिक्रॉन को लेकर ठोस तरीके से शुरुआती आंकड़ा आ जाएगा. 

सूत्रों के मुताबिक, ओमिक्रॉन से पहले  बीमारी (illness) देखा जा रहा था और अब  प्राथमिकता गंभीरता (severity) देखने की है. शुरुआत में आम आबादी के सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग इसलिए किया ताकि पता चले कि ओमिक्रॉन की मौजूदगी है या नहीं और अगर है तो कितनी. अस्पताल में दाखिला भी बढ़ने लगा है और मौत भी. हफ्ते भर में severity को लेकर शुरुआती नतीजे आ जाएंगे. 

 देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 620 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के आने के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,488 पहुंच गई है. ओमिक्रॉन के कुल संक्रमितों में से 2,162 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रान के बुधवार को 407, मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे.

वीडियो: बहुत तेजी से पांव पसार रहा है ओमिक्रॉन, इसे हल्के में कतई न लें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com