विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गया:

बिहार के गया में आदित्य सचदेव मर्डर केस में रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने आज गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया। टेनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिस वक्त आदित्य की हत्या हुई थी, टेनी रॉकी के साथ था।

मनोरमा देवी की अग्रिम जमानत याचिका पर 19 मई को सुनवाई
इस मामले में रॉकी और उसकी मां के बॉडीगार्ड राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं रॉकी की मां मनोरमा देवी की अग्रिम ज़मानत की याचिका पर गया कोर्ट में 19 मई को सुनवाई होगी। मनोरमा देवी के घर में शराब मिलने के बाद उन्हें जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया था और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, तब से वह फरार हैं।

मनोरमा देवी....

युवक की हत्या का आरोपी है रॉकी यादव
रॉकी सड़क पर झगड़े में 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या का आरोपी है। इस घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद रॉकी यादव को मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां उसने पत्रकारों से कहा, "मैंने किसी को गोली नहीं मारी... मैं दिल्ली में था, और इसलिए लौटा, क्योंकि मेरी मां ने मुझे बुलाया...।"

रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है....
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉकी यादव, आदित्य सचदेव, मनोरमा देवी, गया, Rockey Yadav, Manorama Devi, Gaya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com