संगम नगरी प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' का भव्य धार्मिक आयोजन जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में इस्कॉन और अदाणी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां वो इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "मैं महाकुंभ के लिए बहुत-बहुत उत्साहित हूं."
🔴 Watch LIVE : | महाकुंभ पहुंचे अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे
— NDTV India (@ndtvindia) January 21, 2025
(@gautam_adani) | #MahaKumbhMela2025 | #Mahakumbh2025 https://t.co/AXZaJIcJpK
- अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे हैं
- आज गौतम अदाणी त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे.
- अदाणी ग्रुप के चेयरमैन बड़े हनुमान जी के दर्शन भी करेंगे.
- गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी शामिल होंगे.
अदाणी समूह चला रहा है भंडारा सेवा
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) और अदाणी समूह ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई है, जो कि 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान दी जाएगी.
गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिशन के अध्यक्ष गुरु प्रसाद स्वामी महाराज के साथ बातचीत के दौरान गौतम अदाणी ने कहा था, 'मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखता हूं. हम जिस भी मुकाम पर पहुंच जाएं, कभी-कभी जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपनी योग्यता के कारण यहां नहीं पहुंचा हूं. मैं जो भी कर रहा हूं मेरा भगवान यह सुनिश्चित कर रहा है कि मैं वह कर रहा हूं इसलिए, पैसा और आपकी व्यक्तिगत क्षमता की जरूरत की दूसरी चीजें बहुत ही मामूली हैं.'
कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है!
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 9, 2025
यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम @IskconInc के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा' आरम्भ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस… pic.twitter.com/0DMlzO56hY
हमारा समूह हमेशा समाज की मदद के लिए आगे: गौतम अदाणी
अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा था कि उनका समूह हमेशा समाज की मदद के लिए आगे आएगा. उन्होंने स्वामी महाराज को बताया, "हम आपकी मदद से समाज की मदद करने के लिए आप पर निर्भर रहेंगे...यह हमारे लिए भी वास्तव में सौभाग्य और सम्मान की बात होगी. आपके पास लाखों लोगों तक पहुंच वाला एक अद्भुत संगठन और वितरण प्रणाली है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं