दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार सुबह गोगी गैंग के गैंगस्टर सत्येंद्र को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र, दुबई से मुंबई होते हुए दिल्ली पहुंचा था. बता दें कि गैंगस्टर सत्येंद्र लगातार दुबई के कारोबारी को कॉल कर रंगदारी की मांग कर रहा था.
गौरतलब है कि बीते साल में दिल्ली में कई गैंग बेहद एक्टिव हो गई थीं और कई बार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी की घटनाएं भी हुई थीं. इसी बीच पुलिस ने नवंबर के महीने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी गैंग, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोगी गैंग के गैंगस्टर मोगली को गिरफ्तार किया था. मोगली अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर है और उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली है. सूत्रों के मुताबिक वह अमेरिका में बैठे मोंटी से लगातार टच में था. गोगी गैंग के कुलदीप फज्जा को भगाने में भी मोंटी का हाथ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं