विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

कर्नाटक : कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, सभी आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक : कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, सभी आरोपी गिरफ्तार
फोटो- गिरफ्तार आरोपी
बेंगलुरु: बेंगलुरु से तक़रीबन 100 किलोमीटर दूर मण्डया में एक 20 साल की कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है।

मण्डया के पुलिस अधीक्षक भूषण गुलाब बोरसे ने बताया की पीड़ित छात्र ने शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई और रविवार तड़के पुलिस ने सभी आरोपियों को मण्डया के पंडावपुरा इलाके से धारा 376 (जी) के तहत गिरफ्तार कर लिया। तक़रीबन 20 साल की पीड़ित लड़की अपने मित्र कीर्ति के साथ उसके बाइक पर निकली। बाद में कीर्ति के तीन और साथी दूसरी गाड़ियों पर साथ हो लिए। ये सभी शहर से थोड़ी दूर बीडिबेत्ते नाम की जगह पर गए, जो एक सुनसान जगह है।

एफआईआर के मुताबिक, वहीं कीर्ति और उसके दूसरे 2 और दोस्तों ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि चौथे शख्‍स मंजू ने अपने दोस्तों का साथ नहीं दिया।

चूंकि मंजू मौका-ए-वारदात पर मौजूद था और बलात्कार के नए नियमों के मुताबिक उसे भी उतनी ही सजा देने का प्रावधान है, ऐसे में पुलिस ने कीर्ति, किरण और मोहन के साथ मंजू को भी गिरफ्तार कर लिया। अभी पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।

पिछले हफ्ते बेंगलुरु में भी इसी तरह एक गैंगरेप का मामल सामने आया था, जब बीपीओ में काम करने वाली एक महिला के साथ शहर के अंदर टेम्पो ट्रैवलर में ड्राईवर और क्लीनर ने बलात्कार किया था। बाद में पुलिस ने उन दोनों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, गैंगरेप, मण्‍डया, कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, Bangalore, Gang Rape, Mandya, Gang Rape With College Girl, Karnataka